IPL 2025 RCB Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 से ठीक पहले एक बड़ी घोषणा की है. टीम ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. रजत पाटीदार युवा बल्लेबाज हैं और कई मौकों पर विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं.चर्चा थी कि विराट कोहली को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन टीम ने कोहली को छोड़कर पाटीदार को कप्तान चुन लिया. इसके पीछे तीन बड़े कारण रहे. रिपोर्ट्स की मानें तो पहला कारण खुद कोहली ही बने.

आरसीबी ने गुरुवार सुबह रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की. टीम ने एक्स पर लिखा, ''आरसीबी के नए अध्याय की शुरुआत हो रही है.'' पाटीदार को कप्तान बनाए जाने के बाद विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी. कोहली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. कोहली आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन अब पाटीदार के साथ टीम की नई कहानी की शुरुआत होगी. 

कोहली को छोड़कर पाटीदार को क्यों बनाया गया कप्तान -

आरसीबी के लिए पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने कप्तानी संभाली थी. लेकिन डु प्लेसिस को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. लिहाजा उनके जाने के बाद टीम में कप्तान का पद खाली हो गया. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक कोहली ने फ्रेंचाइजी से कप्तानी को लेकर बात की थी और उन्होंने यह पद लेने से इंकार कर दिया था. लिहाजा पहला कारण खुद कोहली ही बन गए.

पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे ये भी रहे अहम कारण -

रजत पाटीदार अभी करीब 32 साल के हैं. इस वजह से उनके पास अभी खेलने के लिए काफी साल हैं. ऐसे में आरसीबी को एक स्थाई कप्तान मिल सकता है. पाटीदार डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. पाटीदार के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. पाटीदार के आरसीबी का कप्तान बनने के पीछे ये भी अहम कारण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम