Ravindra Jadeja: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंजरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की टीम में शामिल नहीं हो पाए. एशिया कप 2022 के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी. घुटने सर्जरी करवाने के बाद जडेजा अब वापस लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया से बीते बुधवार को एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो हल्के, हल्के कदमों से भागते हुए दिखाई दे रहे थे. जडेजा की वीडियो देख यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं.
जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप में न होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. जडेजा टीम के परफेक्ट ऑलराउंडर हैं. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में एक अच्छी पारी खेल टीम को जितवाने में मदद की थी.
सफल रही सर्जरी
जडेजा की सर्जरी सफल रही. और अब उन्होंने ट्रेनिंग शुरु कर दी है. जडेजा ने अपने सोशल मीडिया का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो हल्के हल्के कदमों से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. जडेजा ने पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था, “सर्जरी सफल थी. मैं कई लोगों को उनके स्पोर्ट के लिए शुक्रिया करना चहाता हूं- बीसीसीआई, मेरे टीममेट्स, सपोर्ट स्टाफ, फिज़ियो डॉक्टर्स और फैंस. मैं जल्द ही मैं अपना रिहैब शुरु करूंगा और वापस आने की जल्द से जल्द कोशिश करूंगा. प्यार भरी कामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया.”
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को 6 रनों से जीत हासिल हुई थी. वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा वॉर्म-अप बारिश के चलते नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें...