R Ashwin On Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया. उनकी बल्लेबाजी सुर्खियों में रही. वह टूर्नामेंट में 5 मैचों में 660 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने 220 रन की तूफानी पारी भी खेली. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में ऋतुराज 4 शतक जड़ने में सफल रहे. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 220 रन की पारी के दौरान एक ओवर में 7 छक्के लगाने का करिश्मा भी किया. उनके प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन काफी प्रभावित हैं. उन्होंने भारतीय टीम में गायकवाड़ की संभावना के बारे में एक कड़वी सच्चाई के बारे में इशारा किया. 

सीनियर खिलाड़ियों से मुकाबला

ऋतुराज मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन एक बार फिर टीम इंडिया में कॉल के लिए मजबूत दावा करता है. आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, वह भारत से हैं. वह किसकी जगह लेंगे. अगर वह रिप्लेस भी नहीं करते लेकिन देखिए वह किससे मुकाबला कर रहे हैं. शिखर धवन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत हमारे लिए ओपनिंग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, भारत वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए कठिन देश बनता जा रहा है. मेरा मतलब एक स्थान के लिए कितनी प्रतिस्पर्धा हो रही है. ऋतुराज अकेले नहीं है. उन्होंने पूरे सोलर पैनल को सिर पर उठा लिया है. मजे से रन बनाए हैं. अद्भुत, बहुत अच्छा ऋतुराज.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल

ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी में ही रन नहीं बनाए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला चमका था. इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 295 रन बनाए. हालांकि इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. वहीं अगर इस एकदिवसीय सीरीज की बाते करें तो भारत ने ऋषभ पंत और इशान किशन के बैक-अप के साथ रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल को ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना है.

यह भी पढ़ें:

Sachin Tendulkar के कोलकाता टेस्ट में रन आउट पर बोले वसीम अकरम- 'सनी भाई... वे मुझसे पाकिस्तान में नफरत करेंगे'

IND vs BAN: चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए Rishabh Pant, जानें अक्षर पटेल को क्यों नहीं मिली जगह