ICC Men's Test Cricketer of the Year 2023 Nominee: भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी ने 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट किया है. अश्विन के अलावा आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट किया. 2023 में चारो ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते उन्हें आईसीसी ने इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन के लिए चुना. अब देखना दिलचस्प होगा कौन सा खिलाड़ी 2023 का 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनता है. 


1- आर अश्विन


भारतीय स्पिनर को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनने के लिए तीसरी बार नॉमिनेट किया है. इससे पहले अश्विन 2016 में 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बने थे. वहीं 2021 में भी वो आईसीसी के खिताब के लिए नॉमिनेट किए गए थे. 2023 में अश्विन ने 7 मैचों में 41 विकेट झटके थे. 2023 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे, जिन्होंने 4 मैचों में 17.28 की औसत से 25 शिकार किए थे.


2- ट्रेविस हेड 


जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 163 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. हेड को मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. 2023 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 12 टेस्ट खेले, जिसमें 919 रन स्कोर किए.  


3- उस्मान ख्वाजा


बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा के लिए 2023 का साल बेहद ही शानदार गुज़रा. ख्वाजा ने 2023 में कुल 13 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 1210 रन स्कोर किए. इससे पहले 2022 में भी ख्वाजा ने टेस्ट में शानदार खेल दिखाया था. इस बार ख्वाजा को लगातार दूसरी बार 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. 


4- जो रूट


इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट के लिए 2023 का साल काफी अच्छा रहा. इंग्लिश बल्लेबाज़ ने 2023 में 8 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 787 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: पहला टेस्ट क्यों हारी थी टीम इंडिया और कैसे दूसरे टेस्ट में मार ली बाज़ी? केएल राहुल ने कर दिया खुलासा