Happy Birthday Ravichandran Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले अश्विन वैज्ञानिक के नाम से मशूहर हैं. उन्हें यह नाम इसलिए मिला है क्योंकि अक्सर उन्हें अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ न कुछ एक्पेरिमेंट करते हुए देखा जाता है. आज जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको अश्विन के ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने बहुत निरंतरता के साथ हासिल किया. 

Continues below advertisement

अनोखा है अश्विन का रिकॉर्ड 

अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाए. इसके बाद वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. फिर आगे बढ़ते हुए अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट, 200 विकेट, 250 विकेट, 300 विकेट, 350 विकेट, 400 विकेट, 450 विकेट और 500 विकेट लिए. अश्विन का यह रिकॉर्ड वाकई अनोखा है. उन्होंने किसी भी दूसरे भारतीय गेंदबाज को इस रिकॉर्ड पर कब्जा करने का मौका नहीं दिया. 

Continues below advertisement

कितने-कितने मैचों में छुआ खास आंकड़ा

  • 50 विकेट- 9 टेस्ट 
  • 100 विकेट- 18 टेस्ट
  • 150 विकेट- 29 टेस्ट
  • 200 विकेट- 37 टेस्ट
  • 250 विकेट- 45 टेस्ट
  • 300 विकेट- 54 टेस्ट
  • 350 विकेट- 66 टेस्ट
  • 400 विकेट- 77 टेस्ट
  • 450 विकेट- 89 टेस्ट
  • 500 विकेट- 98 टेस्ट 

चेन्नई टेस्ट में दिखेगा अश्विन का एक्शन

बता दें कि भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई टेस्ट के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का एलान कर चुकी है, जिसमें आर अश्विन भी शामिल हैं. 

अब तक ऐसा रहा अश्विन का करियर 

गौरतलब है कि अश्विन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 100 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 189 पारियों में उन्होंने 516 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में उन्होंने 156 और टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में 72 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 6.90 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. 

 

ये भी पढ़ें...

बनने आए थे गेंदबाज, बन गए महान बल्लेबाज; दिलचस्प है इन दिग्गजों की कहानी