IND vs BAN Chennai Test Indian Team Spilts In Group: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने चेन्नई पहुंचकर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. अब इस मैच से पहले सामने आई जानकारी में पता चला कि भारतीय टीम दो ग्रुप में बंट गई है. टीम में हुई ग्रुपबाजी के बारे में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खुलासा किया. 

Continues below advertisement

दरअसल फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बताया कि उन्होंने कैचिंग के अभ्यास के लिए टीम के खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा. दोनों ही ग्रुप में सबसे कम गलतियां करने वाली टीम को जीत दी जाएगी. फिर उन्होंने आगे बताया कि विराट कोहली की टीम ने फील्डिंग ड्रिल में जीत हासिल की. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फील्डिंग कोच ने इस बारे में बात की. यहां देखें वीडियो...

श्रीलंका दौरा के बाद वापसी करेंगे विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में किंग कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी. 

बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल. 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक. 

 

ये भी पढ़ें...

Watch: यूरोपीय लड़कियों में छाई नीरज चोपड़ा की 'दीवानगी', ऑटोग्राफ और सेल्फी के साथ मांगा नंबर!