रवीचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. TNPL 2025 के एलिमिनेटर मैच वो सिर्फ गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल करते दिखे. उन्होंने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि हर कोई उनकी बैटिंग का कायल हो गया है. दरअसल अश्विन ने इस मैच में महज 48 गेंदों पर 83 रन बनाए, जो कि TNPL 2025 में खेली उनकी सबसे बड़ी पारी है.


प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए अश्विन


डिंडीगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons) के कप्तान अश्विन ने चोलाज (Trichy Grand Cholas) के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 48 गेंदों में 83 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके जड़े. इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया था, उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 3 विकेट चटकाए. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन एक लिए अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया.


डिंडीगुल को मिला था 141 का लक्ष्य


इससे पहले त्रिची ग्रैंड चोलाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज वसीम अहमद (36) और कप्तान सुरेश कुमार (23) ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया. जगथीसन (9), संजय यादव (1), राजकुमार (0), मुकिलेश (12) सस्ते में आउट हो गए, 7वें नंबर के बल्लेबाज जफ़र जमाल ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर त्रिची ग्रैंड को इस बड़े मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.


डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए सबसे अधिक विकेट आर अश्विन ने लिए, उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. गणेशन और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले. 


लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान अश्विन ने ताबड़तोड़ पारी खेली, उन्होंने 48 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 83 रन बनाए. जब वह आउट हुए तब जीत के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे और 35 गेंदें बची हुईं थी. अश्विन इस तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इस सीजन 13 छक्के हो गए हैं.


फाइनल के लिए कल होगी भिड़ंत


तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में जाने के लिए डिंडीगुल ड्रैगन्स का मुकाबला चेपॉक सुपर गिलिज (Chepauk Super Gillies vs Dindigul Dragons) के साथ है. ये मैच 4 जुलाई को शाम 7:15 बजे से शुरू होगा, जीतने वाली टीम 6 जुलाई को तिरुप्पुर (Idream Tiruppur Tamizhans) के साथ खिताबी मैच खेलेगी.