Ashwin And Jadeja Bowling Pair: भारतीय टीम को पिछले एक दशक में घर पर टेस्ट फॉर्मेट में मात देना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह स्पिन ट्रैक पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का सामना करना. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में इस जोड़ी का कमाल अभी तक देखने को मिला है. दोनों ने मिलकर 2 टेस्ट मैचों में कुल 31 विकेट हासिल किए हैं.


रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी अब वर्ल्ड क्रिकेट में एक मैच में औसतन सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दोनों ने मिलकर अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 462 विकेट हासिल कर चुके हैं. प्रति मैच दोनों ही गेंदबाज औसतन 10.27 के आसपास विकेट हासिल करने में कामयाब  हुए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट 2 दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और दिवंगत शेन वार्न की जोड़ी है.


किसी भी टीम के लिए ऐसी गेंदबाजी जोड़ी उनके लिए एक मैच विनर साबित होती है. इसी कारण टीमें भारत का दौरा करने से पहले अश्विन और जडेजा के खिलाफ जमकर तैयारी करते हुए नजर आती हैं. यह दोनों ही गेंदबाज जहां बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाकर रखते हैं वहीं अहम समय पर विकेट हासिल करने के साथ टीम को मैच में बनाए भी रखते हैं.


अश्विन और जडेजा का भारत में गेंदबाजी औसत काफी शानदार


भारत में रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाजी रिकॉर्ड देखा जाए तो वह भी काफी शानदार दिखाई देता है. अश्विन ने अब तक खेले 53 टेस्ट मैचों में 20.85 के शानदार औसत के साथ कुल 326 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 25 बार जहां 5 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं 6 बार वह मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.


रवींद्र जडेजा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब घरेलू हालात में 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 19.81 के औसत से 189 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जडेजा ने अब तक भारत में एक पारी में 10 बार जहां 5 विकेट लेने का कारनामा किया है वहीं 2 बार वह मैच में 10 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़े...


WPL 2023 Title Sponser: टाटा ग्रुप होगा वीमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, जय शाह का एलान