Ravi Shastri on Hardik Pandya: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह क्रिकेट के बाकी दो फॉर्मेट टी20 और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे. स्टोक्स के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं. ज्यादातर पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट के इस फॉर्मेट के जल्द ही हाशिये पर जाने की संभावना जता चुके हैं. अब इसमें भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने भी वनडे क्रिकेट के भविष्य पर खतरे की संभावना जाहिर की है. उन्होंने इसके साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ियों द्वारा भी जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का दावा किया है.


स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा है, '50 ओवर के फॉर्मेट को पीछे धकेला जा सकता है. लेकिन अगर सिर्फ वर्ल्ड कप पर ध्यान दिया जाए तो यह फॉर्मेट जीवित बच सकता है. ICC की ओर से वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए. टेस्ट क्रिकेट तो हमेशा बना रहेगा क्योंकि यह क्रिकेट का महत्वूर्ण अंग है. लेकिन इसके अलावा बाकी फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ी पहले से तय कर चुके होंगे कि उन्हें कौनसा फॉर्मेट खेलना है.'


रवि शास्त्री ने यहां हार्दिक पांड्या का जिक्र करते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या को ही ले लीजिए. वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके मन में बिल्कुल साफ है कि ''मैं और कुछ नहीं खेलना चाहता'' अभी वह 50 ओवर का क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि अगले साल भारत में वर्ल्ड कप है. लेकिन इसके बाद आप उन्हें वनडे क्रिकेट को अलविदा कहते देख सकते हैं. ऐसा आप अन्य खिलाड़ियों के साथ भी होता देखेंगे. वह अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुनना शुरू कर देंगे.'


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत के हाथ कब रहे खाली और कब किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानें 10 ऐतिहासिक फैक्ट्स


Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस