IND vs IRE 1st T20: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत की टी20 टीम (Indian T20 Team) आयरलैंड दौरे पर है. सीरीज का पहला मुकाबला आज डबलिन में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. वहीं कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shahstri) ने बताया कि इस भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी को 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौक मिल सकता है.


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि हार्दिक पांड्या तीन नंबर पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मौका दे सकते हैं. IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले राहुल को आरयलैंड दौरे पर भारतीय टीम में मौका दिया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राहुल ने 14 मुकाबलों में 37.5 की औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे.


स्कोरबोर्ड चलाने में सक्षम 
Espncricinfo से बात करते हुए पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कहा कि राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को तीसरे नंबर पर मौका मिल सकता है. उन्होंने कहा कि जब राहुल क्रीज पर होता है तो स्कोर बोर्ड चलता रहता है. उनके अंदर शॉर्ट बनाने की क्षमता है. वह धारदार गेंदबाजी से घबराते नहीं हैं, न ही पीछे हटते हैं. वह डटकर इसका सामना करते हैं और तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं. ऐसे में वह नंबर 3 के लिए उपयुक्त रहेंगे.


ये भी पढ़ें...


India vs Ireland Live Streaming: भारत-आयरलैंड के बीच पहला टी20 आज, जानें कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग


Rohit Sharma COVID-19 Positive: टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड में कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव