IND vs IRE Live Streaming: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 26 जून को द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. हार्दिक पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब जिताया था. इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन का मौका होगा.


मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने संकेत दिए हैं कि सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है. हाल ही में हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उमरान को मौका नहीं मिला था.


भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब होगा?
भारत और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला 26 जून को रात 9 बजे होगा.


भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
पहला टी20 डबलिन के 'दी विलेज' क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


भारत-आयरलैंड टी20 मुकाबला किस चैनल पर प्रसारित होगा?
सीरीज के दोनों मुकाबले सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर टेलीकास्ट किए जाएंगे.


भारत-आयरलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv एप पर देख सकते हैं.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं



  • भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

  • आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.


टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: (26 जून 2022)

  • दूसरा टी20: (28 जून 2022)

  • समय: रात 9 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

  • स्थान: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma COVID-19 Positive: टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड में कप्तान रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव


Ramiz Raja On Imran Khan: इमरान भाई ने मुझसे संपर्क तोड़ लिया, लंबे वक्त से हमारी बातचीत नहीं हुई- PCB चेयरमैन रमीज राजा