ICC Hall Of Fame : आईसीसी द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बड़ा सम्मान दिया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. वे भारत के 11वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है. धोनी का भी नाम अब उन दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
आईसीसी ने सोमवार को धोनी को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की औपचारिक घोषणा कर दी थी. धोनी को यह सम्मान तीन बड़ी आईसीसी ट्रॉफियां जीतने और उनकी शानदार कप्तानी के लिए दिया गया है. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस में भारत को जीत दिलाई थी. धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के इकलौते कप्तान हैं.
रवि शास्त्री ने जेबकतरे से कर दी तुलना
धोनी को मिले इस सम्मान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया कुछ अलग अंदाज में दी है. रवि शास्त्री ने एक मजाकिया अंदाज में धोनी की तुलना एक जेबकतरे से कर दी. उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर इयान बिशप से बातचीत में मजाक करते हुए कहा, "अगर आप भारत में हैं, खासकर अहमदाबाद में किसी किसी बड़े मैच के लिए जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि धोनी आपके पीछे न हों वरना आपका बटुआ गायब हो सकता है.”
शास्त्री ने बातचीत के दौरान आगे कहा, “मैंने कभी किसी खिलाड़ी को धोनी जैसा शांत स्वभाव का नहीं देखा है. चाहे वह शून्य पर आउट हों, वर्ल्ड कप जीतें, शतक लगाएं या दोहरा शतक बनाएं ,उनके चेहरे के भाव नहीं बदलते हैं. सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज भी कभी-कभी गुस्सा हो जाते थे, लेकिन धोनी को मैने हमेशा संतुलित में ही रहते देखा है.”
शांत स्वभाव और तेज विकेटकीपिंग ने जीता दिल
धोनी के करियर की सबसे खास बात उनका शांत स्वभाव और तेज विकेटकीपिंग रही है. उन्होंने न केवल अपनी कप्तानी से टीम को नए मुकाम तक पहुंचाया, बल्कि विकेट के पीछे भी कई बार ऐसे कारनामे किए जिसने मैच का रुख ही पलट दिया. अपनी विकेटकीपिंग के दम पर कई बार धोनी ने भारतीय टीम के लिए बड़े-बड़े मैच जीते हैं.
स्टंपिंग और रनआउट में धोनी की चपलता ने उन्हें दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपरों की सूची में शामिल कर दिया है. मैदान पर उनकी उपस्थिति हमेशा विपक्षी टीम के लिए दबाव बनाती आई है और यही वजह है कि क्रिकेट इतिहास में धोनी की गिनती सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि एक सबसे सफल कप्तान और सबसे तेज और शांत विकेटकीपर के रूप में होती है.
अब जब उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी का नाम हॉल ऑफ फेम में दर्ज हो चुका है तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही ज्यादा गर्व की बात है. धोनी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उनके फैंस को खुश होने के लिए एक और यादगार पल दे दिया है.