Ind vs Eng Test Series: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. इस दौरे से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. विराट कोहली,रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. गिल को ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के रहते हुए भी टीम का कप्तान बनाया गया है. BCCI का यह फैसला भारतीय क्रिकेट में एक नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत माना जा रहा है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी गिल के कप्तान चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वॉन ने इसे एक बड़ा और साहसिक कदम बताते हुए कहा कि गिल में विदेशी परिस्थितियों में टीम की कप्तानी करने की क्षमता है, लेकिन अभी भी उन्हें बहुत कुछ साबित करना बाकी है. वॉन ने गिल का शांत स्वभाव और दबाव में खेलने की काबिलियत की प्रशंसा की, लेकिन वॉन ने यह भी कहा कि इंग्लैंड का दौरा गिल के करियर के लिए असली अग्निपरीक्षा होगा. गिल के लिए विदेशी पिच पर बैटिंग करना एक बड़ी चुनौती रहेगी.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को बताया राहत
माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की इस दौरे पर अनुपस्थिति को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा का इस सीरीज का हिस्सा न होना भारतीय टीम के लिए राहत की बात बताया है. उनका कहना है कि अगर रोहित शर्मा यह सीरीज खेलने इंग्लैंड जाते, तो उनका टेस्ट औसत 30 के आसपास ही रह जाता. उनका कहना ये था कि रोहित विदेशी परिस्थितियों अच्छा प्रदर्शन करने में संघर्ष करते नजर आए हैं.
वॉन ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘अलग स्तर का खिलाड़ी’ बताया. वॉन ने कहा कि कोहली की तुलना में गिल को भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जाना चाहिए. वॉन का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट का नया चेहरा बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति, जहां कि पिच और कंडीशनस में खेलना मुश्किल होता है, वहां खुद को साबित करना होगा.
युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका
वॉन ने भारतीय टीम के मौजूदा युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने विशेष रूप से ऋषभ पंत की उप-कप्तानी की तारीफ की और टीम में ऋषभ पंत की उपकप्तान में भूमिका को सबसे अहम बताया. उनका मानना है कि पंत जैसे खिलाड़ी के टीम में होने से ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ता है. वॉन ने कहा इंग्लैंड की यह सीरीज भारतीय युवा खिलाड़ियो को खुद को साबित करने का एक सुनहरा मौका होगा. उन्होंने कहा कि अगर ये युवा खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करते हैं तो इसमे कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
पांच मैचो की यह टेस्ट सीरीज, जो 20 जून से लीड्स में शुरू होगी अगस्त 2025 तक चलेगी. यह सीरीज हेडिंग्ले, एजबेस्टन,लॉर्ड्स,ओल्ड ट्रेफर्ड जैसे फेमस मैदानों पर खेली जाएगी.