Ravi Ashwin & Washington Sundar: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में किसी स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर को जगह नहीं मिली है. रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. भारतीय स्क्वॉड में किसी ऑफ स्पिनर को शामिल नहीं करने पर दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी बात रख रहे हैं. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर का नहीं होना वर्ल्ड कप में परेशानी का सबब बन सकता है.


ऑफ स्पिनर रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को नहीं मिली जगह...


खासकर, अगर विपक्षी टीम का कोई लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन क्रीज पर होगा तो क्या उसके लिए कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर बेहतर विकल्प होंगे? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के खिलाफ ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का रिकार्ड शानदार रहा है, लेकिन इसके बावजूद वर्ल्ड कप टीम के लिए रवि अश्विन को नजरअंदाज किया गया. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑफ स्पिनर को टीम में शामिल नहीं करना भारत के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है.


क्या कुलदीप यादव के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल काफी होंगे?


वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे. ऐसा माना जा रहा था कि लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के खिलाफ रवि अश्विन के शानदार रिकार्ड के मद्देनजर उन्हें तवज्जो मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन क्या कुलदीप यादव के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल बेहतर विकल्प साबित होंगे? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि भारतीय स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर को शामिल करना चाहिए था.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: डी कॉक ने दिया दक्षिण अफ्रीका को झटका, वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलते ही संन्यास का एलान किया


Asia Cup 2023: श्रीलंका से शिफ्ट नहीं किए जाएंगे एशिया कप के मैच, जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया सीधा जवाब