Rashid Latif On Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रन बनाए. भारत के 5 बल्लेबाज 98 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली. रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 104 रन बनाए. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बड़ा बयान दिया है.


'ऋषभ पंत विकेटकीपर के ब्रायन लारा (Brian Lara) हैं'


दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) से की. उन्होंने कहा, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपर के ब्रायन लारा (Brian Lara) हैं, जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करते हैं तो उस दौरान झलक देखने को मिलती है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं पहले भी ये कह चुका था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विकेटकीपर के ब्रायन लारा (Brian Lara) हैं. जब पंत खेलते हैं, पैरों का मूवमेंट ज्यादा नहीं है, वो थोड़ा सा ही आगे निकलते हैं और गेंद जहां भी होती है उसे काफी जल्दी पिक कर लेते हैं.'


'ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की फील्डिंग के साथ खिलवाड़ किया'


राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान गेंद को अपने पास बहुत ज्यादा आने दिया. दो-तीन शॉट उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से फॉस्ट बॉलर्स के खिलाफ खेले, वह शॉट्स काबिलेतारीफ थे. उन्होंने कहा कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड की फील्डिंग के साथ खिलवाड़ किया और अपनी मर्जी से खुलकर रन बनाए. उन्होंने आगे कहा कि जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने आए. उस वक्त इंग्लैंड के लगभग सभी फील्डर काफी अंदर खड़े थे, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बिना डरे उसका फायदा उठाया.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर गांगुली तक ने की जमकर तारीफ


Wriddhiman Saha: बंगाल क्रिकेट संघ से अलग हुए साहा, जल्द त्रिपुरा के साथ जुड़ेंगे