अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपने गेंदबाजी के दम पर लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में जगह बनाई है. लेकिन अब गेंद के अलावा राशिद खान ने बल्ले से भी कमाल दिखाने की तैयारी कर ली. अफगानिस्तान की टी20टीम की कमान संभालने के बाद राशिद खान नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. 

राशिद खान अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम कर रहे हैं. राशिद खान हालांकि पहले भी निचले क्रम में खेलते हुए कई बार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अब वह बतौर ऑलराउंडर ही अफगानिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं. इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर उनका इरादा दुनियाभर की फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग में भी अपने आप को और मजबूती देने का है.

राशिद खान दुनिया की सबसे पॉपुलर टी20 लीग आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं. राशिद खान ने पिछले दो साल में अपनी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा काम करने का दावा किया है. राशिद खान ने कहा, ''मैं पिछले दो साल से अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं. मेरा इरादा टीम के लिए 20 से 25 रन बना पाने का रहता है. लेकिन अब मेरी कोशिश भविष्य में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की है.''

टेस्ट क्रिकेट का मजा उठा पा रहे हैं राशिद खान

लिमिटिड ओवर्स के बाद राशिद ने हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल ही में जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में राशिद खान ने 98 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे टेस्ट क्रिकेट में भी मजा आ रहा है. अब तक मैंने पांच टेस्ट खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट की वजह से आपको अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका मिलता है.''

हाल ही में राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था. राशिद खान ने पांच गेंद में 15 रन बनाकर दिखा दिया था कि वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं. इतना ही नहीं एक मैच में वह चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट लेने में भी कामयाब हुए थे.

लियोनल मेसी का सपना 16 साल बाद पूरा हुआ, 151 मैचों के इंतजार के बाद खत्म हुआ इंटरनेशनल ट्रॉफी का सूखा