Shreyas Iyer Ranji Trophy 2024: मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है. उसने 42वीं बार यह खिताब अपने नाम किया. मुंबई ने फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से हराया. मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर ने 95 रनों की पारी खेली थी. अय्यर टीम की जीत के बाद जमकर डांस करते दिखे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने पहली पारी में 224 रन और दूसरी पारी में 418 रन बनाए थे. वहीं विदर्भ की टीम 105 रन और 368 रन ही बना सकी.


दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें श्रेयस अय्यर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई की जीत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में जमकर डोल बजाए गए हैं. अय्यर डोल के साथ डांस करते दिखे. वे मुंबई के लिए पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. अय्यर 15 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया. अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए. इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए.


श्रेयस अय्यर मुंबई-विदर्भ मैच के फाइनल के आखिरी दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे. अय्यर को पीठ में दर्द था. यह उनकी पुरानी दिक्कत है, जो कि फिर से परेशान कर रही है. श्रेयस अय्यर को ट्रीटमेंट भी दिया गया. अब उनके आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में खेलने को लेकर संदेह है. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.


गौरतलब है कि अय्यर ने फाइनल की दूसरी पारी में 95 रन बनाए. इससे पहले तमिलनाडु के खिलाफ महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. अय्यर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे. वे हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. अय्यर विशाखापट्टनम में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे.


 






यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024 Final: मुंबई ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, फाइनल में विदर्भ को चटाई धूल