Kedar Jadhav Double Century: महाराष्ट्र और असम के बीच पुणे में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में केदार जाधव ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया. महाराष्ट्र की पहली पारी में वनडे के अंदाज में बैटिंग करते हुए उन्होंने 283 रन की पारी खेली. उन्होंने यह 282 रन 283 गेंद पर ही बनाए. हालांकि वह अपना तिहरा शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन अपनी दमदार पारी के चलते उन्होंने टीम को मजबूत स्थित में पहुंचा दिया. तीसरे दिन महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 594 रन बनाकर घोषित की. वहीं असम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए थे. इससे पहले असम ने अपनी पहली इनिग्स में 274 रन बनाए थे. असम अभी महाराष्ट्र की पहली पारी के आधार 316 रन पीछे है.


जाधव का जलवा


असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में केदार जाधव की बैटिंग आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय अंदाज में बैटिंग करते हुए 283 गेंद पर 283 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 12 छक्के उड़ाए. उनकी इस धमाकेदार इनिंग्स के चलते महाराष्ट्र मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. केदार के बल्ले से लंबे समय बाद इतनी बड़ी पारी निकली है. उनके अलावा महाराष्ट्र की पहली पारी में सिद्धेश वीर ने 106 रन बनाए. स्मरण रहे केदार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. 


IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे 


जाहिर है सीएसके द्वारा रिलीज करने बाद केदार जाधव को आईपीएल ऑक्शन किसी फ्रेंचाइजी ने घास नहीं डाली है. वह बीते दो सीजन से आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे. बीते साल 23 दिसंबर को हुए 2023 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें भी कोई खरीदार नहीं मिला. इससे पहले वह सीएसके की टीम का हिस्सा थे. वहीं फरवरी 2020 के बाद से उन्हें भारतीय टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन असम के खिलाफ 283 रन की धुआंधार पारी खेलकर केदार जाधव सुर्खियों में आ गए हैं. 


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एक नहीं बल्कि 6 टूर्नामेंट्स में होगी टक्कर, जानें कैसे संभव होंगे 10 से ज्यादा मुकाबले


AUS vs SA 3rd Test: उस्मान ख्वाजा ने कोरोना पॉजिटिव मैट रेंशॉ के साथ की बल्लेबाजी! डबल सेंचुरी से महज 5 रन दूर