नवदीप सैनी और विकास मिश्रा की शानदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने महाराष्ट्र को एक पारी और 61 रनों से हरा दिया.  महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने 78 गेंदों में शतक लगाया लेकिन हार को नहीं टाल पाए. इस जीत के साथर रणजी ट्राफी ग्रुप ए में दिल्ली को बोनस सहित सात अंक मिले. महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 99 रन पर ढेर हो गयी थी जिसके बाद दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा ने उसे फॉलोऑन के लिए बुलाया. पहली पारी में 320 रन की बढ़त हासिल करने वाले दिल्ली ने मैच तीसरे दिन ही महाराष्ट्र को दूसरी पारी में 259 रन पर आउट कर दिया. महाराष्ट्र की तरफ से त्रिपाठी (106) ने तेज शतक जमाया लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. उनके अलावा रोहित मोटवानी ने 39 और चिराग खुराना ने 33 रन बनाए. सैनी ने 57 रन देकर और मिश्रा ने 90 रन देकर चार-चार विकेट लिए. पहली पारी में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इशांत ने दूसरी पारी में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए. दिल्ली की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके 24 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र की यह दूसरी हार है और उसके अब दस अंक हैं. महाराष्ट्र ने सुबह आठ विकेट पर 59 रन से आगे खेलना शुरू किया. खुराना ने 29 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को तिहरे अंक तक नहीं पहुंचा पाए. दिल्ली की तरफ से इशांत के अलावा सैनी, मनन शर्मा और ललित यादव ने दो-दो विकेट लिए.