IND Vs ENG: धर्मशाला में 7 मार्च से होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव तय है. सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे रजत पाटिदार की प्लेइंग 11 से छुट्टी तय है. रजत पाटिदार को प्लेइंग 11 में केएल राहुल रिप्लेस कर सकते हैं. अगर केएल राहुल फिट नहीं होते हैं तो फिर टीम इंडिया की ओर से देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. हालांकि केएल राहुल के खेलने पर तस्वीर अगले कुछ दिनों में ही साफ होगी.


विराट कोहली के सीरीज से नाम वापस लेने के बाद रजत पाटिदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी गई. दूसरे टेस्ट में रजत पाटिदार को डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन रजत पाटिदार एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. रजत पाटिदार ने 3 मैचों की 6 पारियों में 63 रन बनाए हैं. रजत पाटिदार 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनका उच्च स्कोर 32 रन ही रहा. यह स्कोर भी रजत पाटिदार ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में बनाया था. इसके बाद 5 पारियों में रजत पाटिदार के बल्ले से सिर्फ 31 रन ही निकले हैं.


केएल राहुल की वापसी मुमकिन


बेहद ही खराब प्रदर्शन के बाद अब रजत पाटिदार के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इसी सीरीज में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी डेब्यू का मौका दिया गया. इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. घ्रुव जुरेल रांची में टीम इंडिया के लिए हीरो बनकर उभरे और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे.


इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा केएल राहुल की वापसी की संभावना बढ़ गई है. केएल राहुल ने पहले टेस्ट में 86 रन की पारी खेली. इसके बाद राहुल चोटिल होने की वजह से अगले तीन टेस्ट खेल नहीं पाए. लेकिन अब केएल राहुल की वापसी की संभावना बढ़ गई है.