Shubman Gill IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रांची में खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए शानदार बैटिंग करते हुए शुभमन गिल ने दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक जड़ा. टीम इंडिया ने 120 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शुभमन और ध्रुव जुरेल की साझेदारी ने भारत को जीत दिला दी. शुभमन ने रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाकर द गाबा की याद दिला दी.


दरअसल टीम इंडिया ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को द गाबा में खेले गए टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया था. शुभमन ने मैच की चौथी पारी में अर्धशतक जड़ा था. वे टीम इंडिया की पहली पारी में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए थे. शुभमन ने रांची में इसे दोहरा दिया. उन्होंने मैच की चौथी पारी में अर्धशतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई.


इंग्लैंड ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 353 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 145 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई. वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की अहम पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 149 गेंदों में 90 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भारत ने 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस दौरान शुभमन ने 124 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली थी.


शुभमन गिल की बात करें तो वे इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. गिल ने 8 पारियों में 342 रन बनाए हैं. यशस्वी टॉप पर हैं. उन्होंने 8 पारियों में 655 रन बनाए हैं. वे दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. शुभमन गिल ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.


यह भी पढ़ें : BCCI टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कर देगी मालामाल! सैलरी बढ़ने के साथ मिलेगा बोनस