IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद रजत पाटिदार को मौका मिलना चाहिए. ऐसा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स का मानना है. डीविलियर्स रजत पाटिदार के बचाव में उतरे हैं और उन्हें लगता है कि पाटिदार को एक मौका और दिया जाना चाहिए. हालांकि रजत पाटिदार के धर्मशाला टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम है. पाटिदार के स्थान पर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.


रजत पाटिदार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेब्यू का मौका दिया गया था. लेकिन तीन टेस्ट खेलने के बाद पाटिदार के बल्ले से महज 10 के औसत से 62 रन ही निकले हैं. पाटिदार एक बार भी 6 पारियों में अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए और इस दौरान उनका उच्च स्कोर 32 रन रहा है जो कि उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में बनाया था.


पाटिदार नहीं भुना पाए मौका


डीविलियर्स ने कहा, ''रजत पाटिदार के लिए सीरीज अच्छी नहीं जा रही.लेकिन यह बेहतर है कि टीम इंडिया इस वक्त अच्छे फॉर्म में है और जीत दर्ज करने में कामयाब हो रही है. ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है. भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने का अच्छा मौका है. ऐसे में कोई खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर पा रहा है तो उसका साथ देने की जरूरत है. एक मौका और मिलना चाहिए ताकि वह खुद को साबित कर पाए. टीम इंडिया के अंदर कल्चर शानदार है. पाटिदार जैसे खिलाड़ी को बैक किए जाने की जरूरत है.''


बता दें कि इस सीरीज से पहले रजत पाटिदार को टीम में मौका नहीं मिला था. लेकिन अंतिम वक्त में विराट कोहली के बाहर होने की वजह से रजत पाटिदार को बतौर रिप्लेसमेंट बुलाया गया. हालांकि अभी तक पाटिदार इस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. पाटिदार के लिए टीम में बना रहना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा है.