RR Vs RCB IPL Match Toss: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी, चोटिल संजू सैमसन बाहर
ABP News Bureau | 02 Apr 2019 07:46 PM (IST)
RR Vs RCB: दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है.
IPL 12: आईपीएल सीजन 12 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बैंगलोर की टीम में आज के लिए मैच के लिए तीन बदलाव किए गए हैं. अक्षदीप, स्टोइनिस और सैनी आज का मैच बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. राजस्थान की टीम में आज के मैच के लिए 2 बदलाव किए गए हैं. संजू चोटिल होने की वजह से आज का मैच नहीं खेल पाएंगे. राजस्थान रॉयल्स और बैंगलोर दोनों ही टीमें अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी है. दोनों टीमों की कोशिश बदलाव के जरिए आज जीत हासिल करने की है. इतना ही नहीं हारने वाली टीम के लिए आईपीएल में आगे का सफर और भी मुश्किल हो सकता है. विराट कोहली के लिए आज का मैच बेहद खास है. कप्तान के तौर पर विराट कोहली आज आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. टीमें : राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल. बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमेयर, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रायास रे बर्मन.