इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच है. मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स मैच जीत अपनी हार का सिलसिला रोकना चाहेगी. बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की कोशिश भी मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में बने रहने की रहेगी. अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमें बेहतर खेल दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगी. आइये जानें आज के राजस्थान और बैंगलोर के इस मुकाबले को आप कहां और कैसे देख सकते हैं. कौन-सी टीमें भिड़ेंगी? आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. कहां और कितने बजे से होगा मुकाबला? ये मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियन में रात 8 बजे से खेला जाएगा, यहां मिलेगी पल-पल की अपडेट्स मैच की पल पल की अपडेट्स आपको www.wahcricket.com पर मिलेगी. कहां देख सकते हैं मैच? टीवी पर स्टार नेटवर्क और ऑनलाइन ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं मुकाबला.