Raj Angad Bawa: भारत की युवा टीम एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) विजेता बन चुकी है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम (India U19 Team) ने इंग्लैंड (England U19 Team) को 4 विकेट से मात देकर यह ट्रॉफी जीती. भारत की इस जीत में ऑलराउंडर राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) की बड़ी भूमिका रही. इस खिलाड़ी ने पहले तो गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर बाद में मुश्किल परिस्थिति में जरूरी साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ले आए. इस दमदार प्रदर्शन के लिए राज बावा को 'मैन ऑफ दी मैच' चुना गया.


गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन
इंग्लैंड की टीम जब पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो राज बावा ने रवि कुमार के साथ मिलकर टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर बिखेर दिया. राज बावा ने 31 रन देकर 5 विकेट झटके. नतीजा यह हुआ कि इंग्लिश टीम महज 189 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद जब बात बल्लेबाजी की आई तो भी राज बावा टीम के खैवनहार बने. उन्होंने ऐसे समय में निशांत संधु (50) के साथ साझेदारी की, जब टीम मुश्किल हालातों में थी. भारतीय टीम 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से निशांत और राज ने 67 रन की साझेदारी कर टीम को फिर से जीत की राह पर लौटाया. राज बावा 35 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन तब तक वह भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर चुके थे.


74 साल पहले दादा लाए थे गोल्ड मेडल
राज अंगद बावा के दादाजी तारलोचन बावा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. वे युनाइटेड किंगडम में हुए 1948 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. तारलोचन ने ओलिंपिक 1948 में हुए हॉकी के फाइनल मुकाबले में 1 गोल किया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 4-0 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.


वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाफ खेली थी विस्फोटक पारी
राज बावा ने इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में युगांडा के खिलाफ 108 गेंद पर नाबाद 162 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यूगांडा को 326 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था. राज बावा की यह पारी U-19 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था. धवन ने 2004 में ढाका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रन की पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें..


Bangladesh Premier League 2022: बीच मैदान में ही धुआं उड़ाने लगा यह खिलाड़ी, मैच अधिकारियों ने लगाई फटकार


IPL के पिछले सीजन में David Warner को था इस बात का दुख, बताई अपने मन की बात