KL Rahul & Shreyas Iyer: क्या एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? इस सवाल का जवाब दिया है टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि एशिया कप से पहले बैंगलोर में तकरीबन 1 सप्ताह का कैंप है. इस कैंप का आगाज 23 अगस्त से हो रहा है. उन्होंने कहा कि एशिया कप से पहले कई खिलाड़ी जो चोट से जूझ रहे थे, वह फिट होने के बाद वापस आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसे खिलाड़ियों को मौका देंगे.


क्या एशिया कप में केएल राहुल खेलेंगे?


दरअसल, इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी में दिख सकते हैं. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह क्रिकेट मैदान से दूर थे. वहीं, इस इंजरी के बाद केएल राहुल की लंदन में इंजरी हुई. हालांकि, अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह लगातार नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं.


श्रेयस अय्यर कब तक मैदान पर लौट सकते हैं?


वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि श्रेयस अय्यर भी तकरीबन चोट से उबर चुके हैं. हालांकि, वह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे, यह फिलहाल साफ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज एशिया कप के बाद खेली जाएगी. बहरहाल, अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी होती है तो टीम मैनेजमेंट की परेशानी कम हो सकती है. फिर भारतीय टीम में नंबर-4 और नंबर-5 बल्लेबाज की समस्या सुलझ सकती है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कब तक मैदान पर वापसी करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Stuart Broad: किस डर की वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज के बाद रिटायरमेंट का एलान किया?


Asia Cup 2023: एशिया कप जीतने के मामले में सबसे आगे है टीम इंडिया, पाकिस्तान है बहुत पीछे