Rafael Nadal News: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. नडाल पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो ने बेटे को जन्म दिया है. 36 साल के नडाल ने इस साल जून में अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर की थी. इन दोनों ने साल 2019 में शादी की थी. अब मारिया ने पहले बच्चे को जन्म दिया है.


नडाल की पत्नी मारिया ने शनिवार को बच्चे को जन्म दिया. यह खबर स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की. क्लब ने ट्वीट करके नडाल और उनकी पत्नी को बधाई दी. रियल मैड्रिड ने ट्विटर पर लिखा कि हमारे प्रिय सदस्य राफेल नडाल और मारिया पेरेलो को उनके पहले बच्चे के जन्म पर बधाई. हम इस खुशी के पल में आपके साथ हैं. शुभकामनाएं.


दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपनी गर्लफ्रेंड मारिया से साल 2019 में शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे साल 2005 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. नडाल ने करीब 14 साल लंबे चले रिश्ते को शादी में तब्दील कर दिया. इन दोनों के स्पेन के ही एक मशहूर रिसॉर्ट में शादी की थी. नडाल की शादी काफी चर्चित रही थी.






यह भी पढ़ें : Virat Kohli Record: T20I में कोहली ने जड़े हैं सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक, रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम


Watch: ऑस्ट्रेलिया में कड़ाके की ठंड, युजवेंद्र चहल के साथ इंटरव्यू में हर्षल पटेल ने शेयर किया अनुभव