Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Qualifier 1: कल यानी रविवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. आइये जानें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग स्टेज में 10 मैच जीते, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा. पृथ्वी शॉ (401 रन) और शिखर धवन (544 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेली, लेकिन यूएई चरण में उसके बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पाए. कप्तान ऋषभ पंत (362 रन) टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए. 


मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया है. शिमन हेटमायर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभायी, लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है. आवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कगीसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिक नोर्किया (09 विकेट) ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है.  


मार्कस स्टोइनिस की वापसी तय 


रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले से दिल्ली की टीम में स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो सकती है. स्टोइनिस को चोटिल होने के बाद से दिल्ली की टीम का संतुलिन बिगड़ गया था. हालांकि, इस अहम मुकाबले से टीम में उनकी वापसी हो सकती है. 


ऐसी हो सकती दिल्ली की प्लेइंग इलेवन


दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.