Babar Azam Peshawar Zalmi: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबला गंवाया. मुकाबले में कप्तान बाबर आज़म टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. बाबर ने ऐसी खतरनाक यॉर्कर पर अपना विकेट गंवाया, जो देखते ही बन रही थी. बाबर को मुल्तान सुल्तान के लिए खेल इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा था. 


बाबर के विकेट का वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉर्डन जल्मी के कप्तान बाबर को बड़ी सटीक और धंसी हुई यॉर्कर फेंकते हैं, जिसका बाबर के पास कोई जवाब नहीं होता है. बाबर जब तक बल्ला लाते हैं, तब तक गेंद निकल चुकी होती है. पेशावर को 14वें ओवर में बाबर आज़म के रूप में चौथा झटका लगा था. कप्तान ने 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी. 






खिताब जीतना हुआ और मुश्किल


बता दें कि पेशावर ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेला गया क्वालिफायर मुकाबला गंवाकर खिताब जीतना और मुश्किल बना लिया है. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 146/7 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान बाबर ने सबसे बड़ी पारी खेली थी. इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ फेल रहे थे. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने 18.3 ओवर में जीत अपने खाते में डाल ली. टीम के लिए ओपनर यासिर खान ने 37 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा उस्मान खान ने 28 गेंदों  में 3 चौकों की मदद से 36* रन बनाए. 


गौरतलब है कि क्वालिफायर मुकाबला गंवाने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए बाबर की टीम को एलिमिनेटर-2 खेलना पड़ेगा, जो 16 मार्च, शनिवार को खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पेशावर फाइनल में पहुंच पाती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: ऊंचे 'ख्वाब' देख रहे थे पाकिस्तानी, हरभजन ने मज़ाक उड़ाकर बंद कर दी बोलती!