Lahore Qalandars vs Islamabad United: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 16वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ. इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में लाहौर कलंदर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मौजूदा सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में लाहौर ने इस्लामाबाद की टीम को 110 रन से शिकस्त दी. लाहौर की टीम को मैच जिताने में अब्दुल्लाह शफीक और डेविड वीजे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मुकाबले में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई. 


लाहौर कलंदर्स का शानदार प्रदर्शन


गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. बल्लेबाजी करने उतरी शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. लाहौर की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 45 रन की पारी खेली. शफीक के अलावा फखर जमां 36 और सैम बिलिंग्स ने 33 रन की पारी खेली. इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से बेहतीरन बॉलिंग करते हुए टॉम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उनके अलावा शाबाद खान को 2 विकेट मिले. 


90 रन पर ढेर हूई शादाब खान की टीम


जीत के लिए 201 रन का टारगेट हासिल करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत अच्छी रही. पारी का आगाज करने उतरे कोलिन मुनरो और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट लिए 41 रन जोड़े. मुनरो 18 और गुरबाज 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. लाहौर कलंदर्स की बॉलिंग का आलम यह था कि इस्लामाबाद की टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहू्ंचे. शादाब खान की पूरी टीम 13.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई. लाहैर कलंदर्स की तरफ से डेविड वीजे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. उनके अलावा राशिद खान और सिकंदर रजा को 2-2 विकेट मिले. मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले डेविड वीजे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: WTC फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच