Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 22वां मैच कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खेला गया. रावलपिंडी में हुए इस मुकाबले में क्वेटा ने कराची को 4 विकेट से शिकस्त दी. पीएसएल 2023 में सरफराज अहमद की टीम की यह सिर्फ दूसरी जीत है. क्वेटा को लगातार 5 मैच हारने के बाद पहली जीत नसीब हुई. पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में क्वेटा की हालत खस्ता है. टीम ने इस सत्र में अब तक 8 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और छह हारे हैं. कराची किंग्स के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मिली जीत के बाद आइए आपको पीएसएल की ताजा टेबल पॉइट्स के बारे में बताते हैं. 


लाहौर कलंदर्स शीर्ष पर


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो लाहौर कलंदर्स की टीम 12 अंक के साथ टॉप पर है. शाहीन शाह की कप्तानी वाली टीम लाहौर कलंदर्स ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और एक हारा है. पीएसएल 2023 के अपने अभियान में लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस को हराने में सफल रही. लाहौर कलंदर्स ने इस दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान को 2-2 बार शिकस्त दी.


बाकी टीमों का हाल


पीएसएल 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. शादाब खान की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और 2 हारे हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुका है. इन दोनों टीमों के अलावा मुल्तान सुल्तांस 8 अंक के साथ तीसरे और पेशावर जाल्मी 6 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. मुल्तान और पेशावर की टीमों का अंतिम चार में पहुंचना तय है. इन दोनों टीमों के अपने शेष मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जबकि कराची किंग्स के 9 मैचों में 4 अंक और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 8 मैचों में 4 अंक हैं. यह दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें:


सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन नहीं, पूर्व भारतीय स्टार ने मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज को बताया 'भविष्य का कप्तान'