Lahore Qalandars vs Multan Sultans Qualifier: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का क्वालिफायर मुकाबला 15 मार्च को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाना है. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा. लेकिन इस महत्वपूर्ण क्वालिफायर मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच रद्द हो सकता है. इतना ही पाकिस्तान सुपर लीग में क्वालिफायर समेत बचे शेष मैचों पर रद्द होने खतरा मंडरा रहा है. इसकी वजह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच कैंसिल हो सकते हैं. 


इमरान खान हैं वजह


अगर पाकिस्तान सुपर लीग का क्वालिफायर समेत शेष मुकाबले रद्द होते हैं तो उसकी वजह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान होंगे. दरअसल पूर्व पीएम इमरान इन दिनों लाहौर में हैं और पाकिस्तान सरकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. 15 मार्च को लाहौर में उनके आवास के आसपास काफी भीड़ है. इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है, 'पाकिस्तान की मौजूदा सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है'. उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे गिरफ्तार करने के लिए सरकार ने सेना तैनात की है.' पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की राजनीति में उठापटक जारी है. 


लाहौर में होने हैं शेष मैच


पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के शेष मैचों का आयोजन लाहौर में होना है. जिसमे क्वालिफायर मुकाबले समेत 2 एलिमिनेटर और फाइनल मैच शामिल है. इस तरह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कुल चार मैच होने है. पीएसएल 2023 का क्वालिफायर मैच 15 मार्च को खेला जाएगा. वहीं 16 मार्च को पहला एलिमिनेटर मुकाबला होगा. जबकि 17 मार्च को दूसरा एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. 19 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का फाइनल होगा. लेकिन लाहौर में जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री की संभावित गिरफ्तारी को लेकर गतिरोध जारी है. उसका असर पीएसएल के मैचों पर पड़ सकता है. ऐसे में इन मुकाबलों को रद्द किया जा सकता है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी तक पीएसएल के शेष मैचों को रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 


यह भी पढ़ेें:


UP-W Vs RCB-W WPL 2023 Live Streaming: यूपी वारियर्स की आरसीबी से होगी जंग, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच