Karachi King vs Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 14वां मुकाबला 26 फरवरी को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें को दरम्यान यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा. पाकिस्तान सुपर लीग में बने रहने के लिए यह मुकाबला कराची किंग्स के लिए अहम है. इमाद वसीम की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. वहीं दूसरी तरफ मुल्तान सुल्तांस ने इस सत्र में अब तक शानदार खेल दिखाया है. आइए इस मुकाबले से पहले आपको कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैचों के रिजल्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं. 


मुल्तान सुल्तांस का धुआंधार प्रदर्शन


पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस ने अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है. यह टीम अब तक चार मैच लगातार जीत चुकी है. इस दौरान उसने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को को 9 विकेट से, पेशावर जाल्मी को 56 रन से, इस्लामाबाद यूनाइटेट को 52 रन और कराची किंग्स को 3 रन से हराया. मुल्तान की टीम अब तक एक मैच हारी है. 13 फरवरी को खेले गए मैच में उसे लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से हराया था.


कराची किंग्स की शर्मनाक परफॉर्मेंस


कराची किंग्स की टीम भी अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में 5 मैच खेल चुकी है. इस दौरान उसने 4 हारे और मुकाबला जीता है. इस दरम्यान कराची किंग्स को पेशावर जाल्मी ने 2 रन से, इस्लामाबाद यूनाइटेड ने चार विकेट से, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 6 रन से और मुल्तान सुल्तान के विरुद्ध 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. कराची की टीम को अब तक एक जीत नसीब हुई है. 19 फरवरी को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ उसने 67 रन से मैच जीता था. 


हेड टू हेड आंकड़े


दोनों टीमों बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो कराची किंग्स की टीम मुल्तान सुल्तान पर भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं. जिनमें कराची किंग्स ने 5 और मुल्तान सुल्तांस ने 3 मुकाबले जीते हैं. इस तरह ओवर ऑल आंकड़ों के आधार पर कराची का रिकॉर्ड बेहतर है. 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


कराची किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड, जेम्स विंस, हैदर अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम (कप्तान), बेन कटिंग, इरफान खान, आमेर यामीन, मोहम्मद उमर, इमरान ताहिर, आकिफ जावेद, 


मुल्तान सुल्तांस की प्लेइंग XI: शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), रिली रूसो, कायरन पोलार्ड, डेविड मिलर, खुशदिल शाह, कार्लोस ब्रैथवेट, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इलियास, इहसानुल्लाह


यह भी पढ़ें:


ENG VS NZ: हैरी ब्रूक की धुआंधार पारी देख भौचक्के रह गए जो रूट, तारीफ में कही दिल जीत लेने वाली बात