PSL 2021: कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंचा है. गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग को कोविड 19 की वजह से टालने का फैसला लिया गया. यह फैसला पीएसएल की दो टीमों के तीन खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया. पीएसएल के छठे सीजन को दोबारा कब शुरू किया जाएगा पीसीबी ने इसके बारे में जानकारी नहीं दी है.


पीसीबी ने एक बयान में कहा कि दो टीमों के तीन और खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए हैं और वे दस दिन तक क्वारंटीन रहेंगे. इससे अब कुछ छह व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं. बोर्ड ने कहा, ''ये तीन खिलाड़ी बुधवार को हुए पीएसएल के दो मैचों का हिस्सा नहीं थे. इन्हें लक्षण पाये जाने के बाद जांच के लिये भेजा गया था.''


छठे सीजन पर लगी रोक


पीसीबी ने गुरुवार को टीम मालिकों और मैनेजमेंट के साथ मीटिंग का आयोजन किया था. इसी मीटिंग में पीएसएल के छठे सीजन पर रोक लगाने का फैसला किया गया.


इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटोन ने दावा किया था कि पीएसएल में कोरोना पॉजिटिव पाये गए दो विदेशी खिलाड़ियों में से एक वह हैं . पीसीबी के मीडिया निदेशक सामी उल हसन बर्नी ने मंगलवार को कहा था कि दो विदेशी खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ संक्रमित पाया गया है .


बता दें कि लगातार दूसरे साल पाकिस्तान सुपर लीग को कोरोना वायरस की वजह से रोका गया है. पिछले साल भी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन मार्च में कोविड 19 की वजह से रोक दिया गया था. पीएसएल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले नवंबर 2020 में खेले गए थे.


PCB का बड़ा फैसला, सात खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग पर लगी रोक