PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा. मंगलवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस्लामाबाद युनाइटेड को आठ विकेट से मात दी. मुल्तान सुल्तांस की जीत के हीरो फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाइ और जोनाथन वेल्स रहे.


इस्लामाबाद ने पेशावर के सामने 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य रखा था.  बायें हाथ के बल्लेबाज जजाइ को सात के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 44 गेंद में 66 रन बनायें. वहीं पहली बार पीएसएल खेल रहे वेल्स ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. पेशावर ने जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य तीन ओवर बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.


जजाइ ने वेल्स के साथ 81 गेंद में 126 रन की साझेदारी की. इसके बाद शोएब मलिक ने सिर्फ दस गेंद में 32 रन जोड़कर मैच 16 . 5 ओवर में ही खत्म कर दिया. मलिक ने शादाब खान को एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद अली की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े.


इस्लामाबाद की खराब शुरुआत


क्वालिफायर मुकाबले में इस्लामाबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही. अच्छे फॉर्म में चल रहे ख्वाजा सिर्फ एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. हसन अली ने हालांकि शानदार बल्लेबाजी की. हसन अली ने सिर्फ 16 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन जड़ दिए. हसन अली की पारी के चलते ही इस्लामाबाद 20 ओवर में 174 के स्कोर तक पहुंच पाई.


पेशावर की ओर से कप्तान रियाज और औसिफ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि इरफान, इमरान और बट को 1-1 विकेट मिला.


मुल्तान सुल्तांस ने भी इस्लामाबाद को क्वालिफायर वन में हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 24 जून को खेला जाएगा.


IND Vs NZ WTC 2021 Final: मोहम्मद शमी की गेंद ने उड़ाया मिडिल स्टंप, देखते रह गए बल्लेबाज वाटलिंग