Predicted Players For T20 World Cup 2024:  टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया क्या होगी? भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी? दरअसल, बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके हैं आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में तवज्जो दी जाएगी. लिहाजा, अब तक इस सीजन कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन रहे हैं, इन खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.


अब तक आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी है अपनी छाप!


मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 43.29 की एवरेज से 303 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है. इसके अलावा विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. विराट कोहली 8 मैचों में 63.17 की एवरेज से 379 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक बनाकर टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए अपना दावा पेश कर दिया है. हालांकि, इससे पहले यशस्वी जायसवाल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी शतक बनाया.


इन खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन तय...


बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भले ही निराशाजनक रहा है, लेकिन ऋषभ पंत अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. अब तक इस सीजन जसप्रीत बुमराह की गेंदों के आगे विपक्षी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं. जसप्रीत बुमराह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. साथ ही रवीन्द्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रवीन्द्र जडेजा ने मुश्किल हालात में अच्छी पारी खेली. साथ ही शिवम दुबे, रिंक सिंह और सूर्यकुमार यादव आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं. लिहाजा, इन बल्लेबाजों का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन तकरीबन तय है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 8 मैचों में 5 हार... अब प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है हार्दिक की मुंबई इंडियंस? जानिए समीकरण


CSK vs LSG: बारिश खराब कर देगी चेन्नई-लखनऊ मैच का मजा? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा चेपॉक का मौसम