विशाखापट्टनमः पांच मैचों की सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड की टीम 2-2 की बराबरी पर हैं. शनिवार को मुकाबले का फाइनल मैच खेला जाएगा. सीरीज टीम इंडिया जीतती है या फिर न्यूजीलैंड इतिहास रचता है इस बात का पता तो मैच के बाद ही चलेगा. लेकिन आज जो प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर हुआ वो हैरान करने वाला था. कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की टीम से रोहित शर्मा- अजिंक्य रहाणे आउट हुए.
शुक्रवार को वाइजेग के मैदान पर धोनी की जो टीम उतरी उसमें ना रहाणे थे और ना ही रोहित शर्मा. विराट कोहली भी नजर नहीं आए. एक अहम मुकाबले से पहले ये बड़े खिलाड़ी प्रैक्टिस में शामिल ही नहीं हुए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची के मैदान पर टीम इंडिया को हार मिली थी. लेकिन टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को इस हार से कुछ फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता तो वो धोनी की टीम से बाहर नहीं होते. फर्क पड़ता तो वो इस खेमें में शामिल जरूर होते. वाइजेग स्टेडियम में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. धोनी के साथ पांड्या, मनीष पांडे और केदार जाधव सरीखे खिलाडी भी मौजूद थे लेकिन रोहित शर्मा नहीं थे, रहाणे नहीं थे, अक्षर पटेल नहीं थे. विराट कोहली भी नहीं थे.
दरअसल ये खिलाड़ी धोनी की इस युवा ब्रिगेड में शामिल ही नहीं है. ये खिलाड़ी मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस करने आए ही नहीं. क्योंकि उनको इसकी जरूरत नहीं लगती. हालांकि मैच से एक दिन पहले वाइजेग में टीम इंडिया का ऑपशनल प्रैक्टिस था. जिसमें खिलाड़ी हिस्सा ले या ले ना ले ये उनकी मर्जी होती है. धोनी के साथ युवा खिलाड़ी तो दिखे. बाकि खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला लिया. लेकिन जो मैच में रन नहीं बना रहे उनकी गैरमौजूदगी हैरान करने वाली बात है.
विराट कोहली का आराम करना तो समझ में आता है क्योंकि विराट किसी भी बड़े मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस नहीं करते और जिम में वक्त बिताते हैं. उनके लिए ये नुस्खा काम भी कर रहा है. लेकिन रोहित शर्मा का क्या जो वनडे सीरीज में अब तक जुझते नजर आए हैं. रोहित ने पिछले 4 वनडे में 28 गेंद तक नहीं खेले. उनकी पारी किसी मैच में 15 रन से आगे नहीं बढ़ी. रोहित दो बार LBW आउट हुए और दो बार विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
नेट्स में अपने परेशानी का हल ढूंढने के बजाय रोहित ने आराम करना सही समझा और सिर्फ रोहित ही नहीं, रहाणे भी धोनी की इस प्रैक्टिस करने वाली टीम से आउट थे. ये माना कि रहाणे ने रांची में अर्धशतक लगाया था लेकिन इस पारी को छोड़ पहले तीन मैच में रहाणे भी संघर्ष करते नजर आए. पर हो सकता है कि उनकी तैयारी रांची वनडे में पूरी हो गई हो और जहां तक बात है मैदान पर मौजूद इन खिलाड़ियों की तो भईया ये तो बेकार में ही इतना पसीना बहा रहे हैं.
धोनी तो दिल्ली वनडे से पहले भी अकेले ही मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे. ये समझ के परे है कि वाइजेग मे होने वाले इतने महत्वपूर्ण वनडे से पहले कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस को हल्के में कैसे ले सकते हैं. टीम इंडिया को भारत में सीरीज जीते हुए 2 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस सीरीज में भी मुकाबला बराबरी का है. ऐसे वक्त में कमर कसने के बजाय आराम करने का फॉर्मूला कहीं टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाए.