Caribbean Premier League 2023: इन दिनों खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. कॉर्नवाल अक्सर अपने वज़न को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वज़न करीब 143 किलोग्राम है. कॉर्नवाल भारी भरकम वज़न के खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं, जिसका सबूत उन्होंने सीपीएल में 45 गेंदों में शतक लगाकर दे दिया है.


कैरेबियन प्रीमियर लीग में कॉर्नवाल बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में सेंट किट्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. कॉर्नवाल ने 48 गेंदों में 212.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 102 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. कॉर्नवाल ने अपना शतक महज़ 45 गेंदों में ही पूरा कर लिया था. कॉर्नवाल आउट नहीं बल्कि रिटायरहर्ट होकर पवेलियन वापस गए. 


मैच जीती कॉर्नवाल की टीम 


मैच में सेंट किट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 65 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240.74 का रहा. इसके अलावा ओपनर विल स्मेड ने 63 और साथी सलामी बल्लेबाज़ आंद्रे फ्लेचर ने 56 रन बनाए. विल स्मेड की पारी में 5 चौके और 4 छक्के एवं फ्लेचर की पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. 


रनों का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स ने महज़ 18.1 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रहकीम कॉर्नवाल टीम के लिए बड़ा वरादन साबित हुए, जिन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाया. बारबाडोस ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 41 रनों के स्कोर पर काइल मेयर्स के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन साथी ओपनर रहकीम कॉर्नवाल ने अपने शतक से टीम को शानदार जीत दिलाई. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs NEP Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें भारत और नेपाल के बीच खेला जाने वाला मुकाबला