KL Rahul Press Conference: आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ होगा. भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे से पहला मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल करेंगे. पहले वनडे से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने रिंकू सिंह के डेब्यू करने के संकेत दिए. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछने पर कि क्या वह रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग करेंगे तो राहुल ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, "हां, मैं विकेटकीपिंग करूंगा और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा. इसके बाद टेस्ट मैचों में भी विकेटकीपिंग करने में खुशी होगी."

राहुल ने मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं हमेशा नयी भूमिका निभाने के लिए और टीम जो भी भूमिका में मुझे प्रदर्शन करते हुए देखना चाहती हूं, उसके लिए तैयार रहा हूं. अगर प्रबंधन मुझे इसी भूमिका में देखना चाहता है तो मुझे इसमें खुशी होगी." उन्होंने साथ ही यह भी संकेत दिया कि फिलहाल संजू सैमसन को पांचवें नंबर के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है.

यह पूछने पर कि उत्तर प्रदेश और मध्य क्षेत्र के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को वनडे में डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि हां, मुझे ऐसा लगता है. वहीं यह पूछने पर कि भविष्य में रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर फिट होंगे तो राहुल ने कहा, उसने दिखाया है कि वह वाकई बहुत अच्छा खिलाड़ी है. हमने आईपीएल में उसे खेलते देखा कि उसमें कौशल है लेकिन उसने टी20 सीरीज में जो जज्बा दिखाया, दबाव में संयम दिखाया, वो देखना अच्छा रहा. मैंने उससे भी यह बात कही. 

वहीं साईं सुदर्शन को लेकर राहुल ने कहा, "वह भी काफी अच्छा खिलाड़ी है. टीम में काफी नये खिलाड़ी हैं, लेकिन सभी को मौका दिया जाना शायद मुश्किल है, लेकिन इनमें से कई को मौके मिलेंगे. साईं को मैंने कुछ आईपीएल मैच में खेलते देखा है. वह शानदार बल्लेबाज है जो तेज गेंदबाजी और स्पिन को बखूबी खेलता है."

राहुल का मानना है कि इस कई प्रारूपों की सीरीज में सभी खिलाड़ी हर वक्त उपलब्ध नहीं हो पायेंगे. रविवार को पहले वनडे के बाद श्रेयस अय्यर को टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए रिलीज किये जाने के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा, "यह थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन इसी तरह खेल चल रहा है. कार्यक्रम ही इस तरह का है कि हर खिलाड़ी प्रत्येक प्रारूप के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता."

यह भी पढ़ें-

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन