Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज फरवरी-मार्च महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा. बहरहाल, लगातार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही कंगारू टीम को एक और झटका लगा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब कूल्हे में चोट खा बैठे. इस वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीटर हैंड्सकोंब का खेलना मुश्किल माना जा रहा है.


क्या भारत दौरे तक फिट होंगे पीटर हैंड्सकोंब?


हालांकि, अधिकारियों को भरोसा है कि पीटर हैंड्सकोंब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. दरअसल, पीटर हैंड्सकोंब मंगलवार को विक्टोरिया में क्लब क्रिकेट के दौरान पुल शॉट लगाने के चक्कर में चोट खा बैठे. जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. बहरहाल, पीटर हैंड्सकोंब यहीं नहीं रूके, बल्कि इस शॉट के बाद एक और पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन महज 3 गेंद बार दर्द से कराहने लगे.


टीम के साथ भारत रवाना होंगे पीटर हैंड्सकोंब


बहरहाल, पीटर हैंड्सकोंब के स्कैन रिपोर्ट से साफ हो गया है कि कूल्हे के उत्तकों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इसके बावजूद अधिकारियों को भरोसा है कि पीटर हैंड्सकोंब भारत जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही रवाना होंगे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है. टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन भी ऊंगली की चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, अब पीटर हैंड्सकोंग का चोटिल होना बड़ा झटका माना जा रहा है. गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली और ईशान किशन ने किया जमकर डांस, वायरल हो रहा ईडन गार्डन्स का वीडियो


IND vs SL 3rd ODI: भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कब और कहां देखें?