India Vs South Africa, Perth Weather Report: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी प्रबल हो जाएगी. इसके साथ ही टीम इंडिया ग्रुप बी में अपनी टॉप की पोजिशन को बरकरार रखने में भी कामयाब रहेगी.


ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहे इस टी20 मुकाबले के कई अहम मुकाबले बारिश की वजह से प्रभावित रहे हैं. हालांकि पर्थ से फैंस के लिए भी राहत की खबर सामने आई है. पर्थ में रविवार को मौसम ठंडा रहेगा और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन मैच के दौरान बारिश आने की कोई आशंका नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पर्थ में 34 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 


इसके अलावा पिच रिपोर्ट के बारे में बात करें तो मैच के दौरान बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर सही तरीके से आ सकती है और बल्लेबाज बड़े शॉट लगा सकते हैं. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी अच्छी खासी स्विंग मिल सकती है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.


टीम इंडिया में नहीं होगा बदलाव


पिच और मौसम के मद्देनज़र टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय है. हालांकि केएल राहुल को कप्तान और टीम मैनेजमेंट का पूरा समर्थन हासिल है. 


अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतने में कामयाब रहती है तो उसके पास 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इंडिया को ग्रुप स्टेज में दो और मुकाबले खेलने हैं. अगर टीम इंडिया उनमें से एक मुकाबला गंवा भी देती है तो भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे प्रबल रहेगी.


T20 WC 2022, IND vs SA: भारत के खिलाफ खूब चलता है क्विंटन डिकॉक का बल्ला, डेविड मिलर भी ताबड़तोड़ अंदाज में बरसाते हैं रन