Wahab Riaz on Salman Butt: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी उथल-पुथल मची हुई है. पीसीबी ने पहले पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमान उल हक से लेकर, कोच और कप्तान बाबर आज़म तक को हटाया, और पूरे सिस्टम को बदल दिया. उसके बाद पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज़ को मदद करने के लिए उनकी टीम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट, कामरान अकमल और इफ्तिख़ार अंजुम को शामिल किया.


24 घंटे में हुई सलमान बट की छुट्टी


सलमान बट का नाम सिलेक्टर्स की टीम में देखते ही पाकिस्तान की जनता और मीडिया हाउस ने पीसीबी की आलोचना करना शुरू कर दी, क्योंकि सलमान बट 2010 में स्पोर्ट्स फीक्सिंग के मामले में फंसे थे, जिसके बाद से आईसीसी ने उनपर 10 साल का बैन लगा दिया था, और उनका करियर वहीं खत्म हो गया था. हालांकि, सजा खत्म होने के बाद सलमान ने पाकिस्तान सुपर लीग समेत कुछ घरेलू क्रिकेट में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला था, लेकिन पिछले 2-3 साल से वह पाकिस्तान के कुछ मीडिया हाउस के साथ मिलकर क्रिकेट विश्लेषक के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपने यूट्यूब चैनल पर भी क्रिकेट पर अपनी राय रखते रहते हैं.


वहाब ने सलमान बट की सिलेक्शन पर क्या कहा?


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उन्हें कुछ दिन पहले चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज़ की टीम में एक सिलेक्टर के तौर पर शामिल किया, लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया. इसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज़ ने बताया कि, "सलमान को क्रिकेट की समझ है, वह पिछले 3-4 सालों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कवर कर रहे हैं, इसलिए मैंने उनके नाम की सलाह बोर्ड को दी थी, और बोर्ड ने उन्हें उनके मेरिट पर शामिल किया था, लेकिन कुछ मीडिया हाउस के लोग हैं, जिन्हें प्रोपेगेंडा चलाना होता है, और उन्होंने आलोचनाएं करनी शुरू कर दी. मुझपर नेपोटिज़्म के आरोप लगाने शुरू कर दिए, कि मैंने निजी दोस्ती के कारण सलमान बट को अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन ऐसा नहीं था."


भारतीय खिलाड़ियों का क्यों दिया उदाहरण


उन्होंने आगे कहा कि, "इस कारण मैंने सलमान ने बात की और उन्हें साफ कह दिया कि आप मेरे टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, इसलिए आपको हटाया जा रहा है. हालांकि, पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक चीफ सिलेक्टर के लिहाज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, आप भारत में मोहम्मद अज़हरूद्दीन और अजय जडेजा का उदाहरण देखें. वो लोग आज क्रिकेट में काम कर रहे हैं, और कोई हंगामा नहीं हो रहा है. अज़हरुद्दीन एक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं, और अजय जडेजा ने हाल ही में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम किया था." आपको बता दें कि मोहम्मद अज़हरुद्दीन और अजय जडेजा पर 2000 में स्पोर्ट फीक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बैन भी किया था. इसी कारण से वहाब रियाज़ ने पाकिस्तान में सलमान बट के पक्ष में बोलते हुए भारत के इन दो पूर्व क्रिकेटर का उदाहरण दिया है.


यह भी पढ़ें: 'बच्चे आराम से...', IPL में नवीन उल हक से लड़ाई के बाद इस पाक ऑलराउंडर ने विराट कोहली को किया था मैसेज, इमाम उल हक का खुलासा