Handshake Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई-पाक के बीच मैच शुरू होने से पहले दावा किया है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पीसीबी से माफी मांगी है. पीसीबी ने आईसीसी से एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर शिकायत दर्ज की थी. इस वजह से मैच से पहले पीसीबी और आईसीसी के बीच मीटिंग हुई. आईसीसी ने अपने फैसले में बताया कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने मैच प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन नहीं किया है. आईसीसी ने ये भी कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रेफरी ने कप्तानों को बताया था कि आयोजकों ने टॉस के समय हाथ मिलाने से बचने के लिए कहा है, जिससे दोनों कप्तानों को शर्मिंदगी से बचाया जा सके.

Continues below advertisement

PCB ने एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर किया बड़ा दावा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि 'आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने मैनेजर और पाकिस्तान क्रिकेच टीम के कप्तान सलमान अली आगा से माफी मांगी है'. पीसीबी की तरफ से सफाई देते हुए आगे कहा गया कि 'एंडी पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों टीमों को कप्तानों को हाथ मिलाने से रोका था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में एंडी पाइक्रॉफ्ट पर सख्त एक्शन लिया'.

पीसीबी ने आगे बताया कि 'एंडी पाइक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को गलतफहमी बताता और इसके लिए माफी भी मांगी. वहीं आईसीसी ने इस मामले में मैच के दौरान हुए आचार संहिता उल्लंघन की जांच करने की बात कही है'.

Continues below advertisement

ICC ने भी दे दी सफाई

आईसीसी ने इस मामले में पीसीबी से पहले ही अपना रुख साफ कर दिया. आईसीसी ने कहा कि 'पीसीबी को शिकायत करने का पूरा अधिकार है, लेकिन हमारी जांच पहले ही पूरी हो गई थी. इस जांच में एंडी पाइक्रॉफ्ट को किसी भी गलत काम को करने का आरोपी नहीं माना गया है और मैच रेफरी को सभी आरोपों से मुक्त किया जाता है'.

यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने PM मोदी को सबसे अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश, जो कहा आपको जरूर सुनना चाहिए