Ravindra Jadeja Give PM Modi Birthday Wishes: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन हैं. देश-विदेश के राजनेताओं समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी को उनके बर्थडे पर अनोखे अंदाज में बधाई दी है. जडेजा ने पीएम मोदी के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया.
रवींद्र जडेजा ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा?
रवींद्र जडेजा ने पीएम मोदी के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बताया कि जब वे 2010 में पहली बार पीएम मोदी से मिले थे, उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. जडेजा ने बताया कि हमारा उस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम (इस समय नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में मैच था. सुबह मैच हो रहा था, उससे पहले उनसे हमारी उनसे पहली मुलाकात हुई.
जडेजा ने बताया कि तब माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने मेरे बारे में बताते हुए कहा कि ये रवींद्र जडेजा है, तब पीएम मोदी ने कहा था कि ये तो अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना. जडेजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ये बात काफी लाइट मोड में कही थी और ये बात कहते वक्त उनके चेहरे पर स्माइल थी. जडेजा ने बताया कि जब कोई इतना बड़ा शख्स आपके बारे में ये बात कहता है, तब बहुत अच्छा लगता है, एक अलग अनुभव होता है.
जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माय मोदी स्टोरी के नाम से ये बात लोगों के साथ शेयर की है. जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'मेरी टीम के सामने उनके इन शब्दों ने मुझे गर्व का अनुभव कराया. मैं उस मूमेंट को कभी नहीं भूल सकता'.
यह भी पढ़ें