Pakistan T20 Captain: 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान टीम सुर्खियों में बनी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब शाहीन शाह अफरीदी टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. इस बात से उनके ससुर व पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी नाखुश हैं. 


कौन है नया कप्तान?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को शाहीन शाह अफरीदी की जगह बाबर आजम को एक बार फिर कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की. बाबर अक्टूबर 2023 तक पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. जिसके बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. बाबर को दोबारा टीम का कप्तान बनाए जाने पर शाहिद अफरीदी ने नाराजगी जताई है.


शाहिद अफरीदी किसे बनाना चाहते थे कप्तान?
शाहिद अफरीदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाए जाने पर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने नए कप्तान के लिए सिफारिश भी कर डाली. उनके मुताबिक कप्तान के रूप में मोहम्मद रिजवान एक अच्छा विकल्प थे. इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने कहा "मैं पाकिस्तान की टीम और बाबर आजम को अपना पूरा समर्थन और शुभकामनाएं देता हूं."






शाहीन शाह अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी
शाहीन शाह अफरीदी ने कप्तानी से हटाए जाने पर अब चुप्पी तोड़ी है. शाहीन ने पीसीबी के एक बयान के माध्यम से कहा कि “पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी करना बेहद सम्मान की बात थी. मैं हमेशा यादों और अवसर को संजोकर रखूंगा. एक टीम के खिलाड़ी के रूप में, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने कप्तान बाबर आजम का समर्थन करूं. मैं उनकी कप्तानी में खेला हूं और उनके प्रति मेरे मन में सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं मैदान के अंदर और बाहर उनकी मदद करने की कोशिश करूंगा. हम सब एक हैं. हमारा उद्देश्य एक ही है, पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने में मदद करना.”


यह भी पढ़ें:


MS Dhoni: वाइजैग में धोनी ने चौके-छक्कों के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक से बढ़कर एक कीर्तिमान किए धवस्त