PBKS vs RCB Fantasy11 Prediction: अब से कुछ देर में आईपीएल 2021 का 26वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. इस मैच के आगाज़ से पहले जानिए कि आज की बेस्ट विनिंग फैनटसी इलेवन क्या हो सकती है. 


पंजाब ने इस सीजन में छह मैचों में अब तक केवल दो मैच ही जीते हैं, जबकि बैंगलोर ने छह मैचों में से पांच मैचों में जीत दर्ज की. बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया था और उस जीत के बाद अब उसके 10 अंक हो गए हैं. दूसरी तरफ, पंजाब का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान केएल राहुल के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने हाल के समय में कुछ रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज विफल रहे हैं. 


PBKS vs RCB Head to Head


पंजाब और बैंगलोर के बीच में हेड टू हेड में पंजाब का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक 26 बार आमने सामने आई बैं, जिसमें 14 मैच पंजाब ने जीते हैं, तो वहीं 12 मैचों में बैंगलोर को जीत मिली है. 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल सैम्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल. 


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-  केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड मलान/निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोइजेज हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह. 


इस मैच की बेस्ट विनिंग Fantasy 11


विकेटकीपर- एबी डिविलियर्स और केएल राहुल. 


बल्लेबाज- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल (उप-कप्तान) और देवदत्त पडिकल. 


ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर. 


गेंदबाज: हर्षल पटेल (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.