कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. कमिंस इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज के लिये स्वदेश लौटगें.

कमिंस एक अक्टूबर को पांचवें और आखिरी वनडे के बाद स्वदेश लौट जायेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में यह जानकारी दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम चेन्नई और कोलकाता मैच हारने के बाद सीरीज में 0-2 से पीछे है. टी20 सीरीज के लिये कमिंस के विकल्प की घोषणा बाद में की जायेगी.

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख ट्रेवर होंस ने कहा ,‘‘ पैट ने इस साल काफी क्रिकेट खेली है. वह चोट के कारण लंबे समय बाद लौटा है और वापसी अच्छी रही. हमारा मानना है कि एशेज से पहले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने के लिये इस ब्रेक की जरूरत है ’’