Australia vs South Africa Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ऐतिहासिक जीत रही. उसने लंबे वक्त के बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में अपनी जमीन पर हराया. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने टीम की तारीफ की. उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का भी जिक्र किया.


कमिंस ने जीत के बाद कहा, ''हमने दक्षिण अफ्रीका के साथ कुछ अच्छे मुकाबले खेले हैं. मुझे लगता है कि पिछले 20 सालों से उनके खिलाफ घर में जीत हासिल नहीं कर पाए थे. यह जीत काफी खास है. मुझे लगा कि वॉर्नर और स्मिथ ने जित तरह से गर्मी में बैटिंग की, वह काफी हिम्मत वाला काम है. ग्रीन और स्टार्क ने अपनी इंजरी पर ध्यान न देते हुए अच्छा खेल दिखाया.''


उन्होंने कहा, ''वॉर्नर शानदार खेले, आप पहली गेंद से ही उनकी ऊर्जा देख सकते थे और अपने 100वें टेस्ट में ऐसा करना अद्भुत है.''


पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के शतक का जिक्र करते हुए कहा, ''कैरी ने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है और बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाना खास है.'' उन्होंने खिलाड़ियों की इंजरी पर कहा, ''स्टार्क और ग्रीन सिडनी टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे.''


गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 575 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं दूसरी पारी में भी सिर्फ 204 रन बन सके. इस मुकाबले में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक जड़ा. जबकि कैरी ने शतक लगाया. 


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जा सकता है टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने मेजबानी के लिए दिखाई दिलचस्पी