जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. परवेज रसूल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मामले में दखल देने की मांग की है. इतना ही नहीं परवेज रसूल का कहना है कि वह अपने भविष्य को लेकर सोचने पर मजबूर हो गए हैं.


परवेज रसूल पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच रोलर को चोरी करने का आरोप लगाया है. जेकेसीए ने रसूल को भेजे नोटिस में कहा है कि अगर वो एक हफ्ते के अंदर पिच रोलर को वापस नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सकती है.


परवेज रसूल पहले ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं. परवेज रसूल ने खुद के साथ हो रहे बर्ताव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. रसूल का कहना है कि अब वह अपने फ्यूचर के बारे में सोचने को मजबूर हो गए हैं. रसूल ने कहा, ''मैं चाहता हूं बीसीसीआई इस मामले में दखल दे. मुझे अपने भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर किया जा रहा है.''


जेकेसीए लगा रहा है मामले को बढ़ाने का आरोप


वहीं जेकेसीए ने परवेज रसूल पर मामले को बेवजह बढ़ाने का आरोप लगाया है. जेकेसीए का कहना है कि उनके सभी जिलों को बोर्ड का समान वापस करने के लिए कहा है. जेकेसीए के सदस्य अनिल गुप्ता का कहना है कि परवेज रसूल ने मामले को दिल पर ले लिया है. अनिल गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम क्यों परवेज रसूल इस मामले को बढ़ाकर पेश कर रहे हैं. 


बता दें कि परवेज रसूल भारत की ओर से खेलने वाले कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं. परवेज रसूल ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था. रसूल को 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. रसूल ने हालांकि भारत के लिए दो मुकाबले ही खेले हैं. रसूल हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में 11 मैच खेलने में कामयाब रहे हैं. 


जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने पवरेज रसूल पर लगाया रोलर चोरी करने का आरोप, क्रिकेटर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण