PAK Vs SA: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में तीन रन से जीत दर्ज की. बेहद ही रोमांचक मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रहे जिन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.


पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान बाबर आजम के साथ रिजवान ओपनिंग का जिम्मा संभालने के लिए आए. पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और बाबर आजम बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन रिजवान एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे.


रिजवान ने 64 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. 20 ओवर में पाकिस्तान ने छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रहा. रिजवान के बाद दूसरा बड़ा स्कोर हैदर अली (21) का था.


मिडिल ऑर्डर ने किया निराश


रीजा हेंड्रिक्स (54) और जानेमन मलान (44) ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम का मध्यक्रम लड़खड़ाने से टीम को झटका लगा. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें बनाये रखी लेकिन आखिर में वह छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाया.


दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी. ड्वेन प्रिटोरियस (नाबाद 15) ने फहीम अशरफ पर छक्का लगाया. ब्योर्न फोर्चून (नाबाद 17) ने पांचवीं गेंद चार रन के लिये भेजी. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये अंतिम गेंद पर छह रन की दरकार थी लेकिन फोर्चून दो रन ही ले पाये.


पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 13 फरवरी को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा.


बीसीसीआई का चौंकाने वाला फैसला, दूसरे टेस्ट से पहले चेन्नई के पिच क्यूरेटर को हटाया गया